न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान की सेना पर एक बार फिर बलूच विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने बलूचिस्तान के माच कुंड क्षेत्र में पाक सेना की एक गाड़ी को रिमोट-कंट्रोल IED से उड़ा दिया, जिसमें 12 सैनिकों की मौके पर मौत हो गई. 24 घंटे के भीतर यह BLA का दूसरा बड़ा हमला है, जिसने पाकिस्तान की सेना को झकझोर कर रख दिया हैं.
यह धमाका उस वक्त हुआ जब पाकिस्तानी जवान किसी सैन्य अभियान के लिए रवाना हो रहे थे. BLA के आतंकियों ने घात लगाकर रिमोट IED डिवाइस के जरिए सेना की गाड़ी को निशाना बनाया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सैनिक कई मीटर दूर तक हवा में उछलते हुए दिखाई दिए. यह हमला बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच कुंड इलाके में हुई हैं. हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले में 7 जवान की मौत हुई है जबकि BLA ने 12 जवानों की मौत का दावा किया हैं. इससे पहले भी BLA ने बीते 24 घंटे में एक और हमला किया था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती बढ़ा दी हैं. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ हैं. अब BLA के इस हमले ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.