न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक 15 वर्षीय बेटे की बेरहमी से बाप ने हत्या कर दी. उसके बाद फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया. इस खबर से पूरे इलाके में एक सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि पिता पिछले 6 महीने से तनाव में था. यह मामला पालघर के आदिवासी बहुल इलाके की बताई जा रही है, पुलिस ने कहा कि मृतक मुंबई के बेस्ट सेवा के कंडक्टर के पद में था और पिछले तीन महीने से तनाव में था, इसी से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उसने आत्महत्या कर ली होगी. एक एजेंसी के मुताबिक मृतक की पहचान 40 साल के सख्स के रुप में हुआ है जो बीएमसी के कंडक्टर के पद कार्यरत था और पिछले 3 महीने से ससपेंड था इसी को लेकर मानसिक तनाव हो गया था.
पुलिस निरिक्षक ने बताया कि शरद भोये अपने फार्म हाउस में था, उसका बेटा 10वीं में पढता था. उस दिन छुट्टी में घर लौटा था, शरद ने एक वायर से अपने बेटे का गला घोंट कर जान ले ली और खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना से लोगों के अंदर एक शोक स लहर फैल गया. बताया जा रहा है कि शरद अपने ससपेंशन से मानसिक तनाव में आ गया था. फिलहाल पुलिस इसकी गहराई से छानबीन कर रही है परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, लोग हैरान हैं कि सरकारी नोकरी करने वाला लड़का आखिर अचानक से ऐसा कदम कैसे उठा सकता है.