प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील दुबे से मुलाकात कर स्नातक सत्र 2021-24 के छठे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक किसी भी परिस्थिति में घोषित करने का मांग की. अभिषेक राज ने कहा कि एसएससी सीजीएल की परीक्षा तिथि घोषित हुई है हमारे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हजारों छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे और नोटिफिकेशन में ये कहा गया है कि स्नातक की परीक्षा परिणाम 1 अगस्त से पहले की होनी चाहिए. विभावि में सत्र लेट होने के कारण अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है तथा बाहर के यूनिवर्सिटी में पीजी करने वाले छात्रों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों के भविष्य को देखते हुए 31 जुलाई तक लास्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाए. छात्र नेता लवकुश पाण्डेय ने बीए एलएलबी सत्र 2022-27, एलएलबी सत्र 2022-25 का दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा अयोजित करने, बीए एलएलबी सत्र 2023-28, एलएलबी सत्र 2023-26 का पहले सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी करने की भी बात कही. अभिषेक ने बताया कि पिछले छह महीने से कोई भी परीक्षा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में समय से नहीं हो रही है और न ही किसी परीक्षा का परिणाम समय पर जारी किए जा रहे है. परीक्षा विभाग पूरी तरह से सुस्त पड़ा हुआ है, सभी पाठ्यकर्मों के सत्र कई महीने विलंब चल रहे है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्नातक आखिरी सेमेस्टर का परिणाम 31 जुलाई तक जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी तथा जल्द ही लॉ की परीक्षा तिथि भी जारी कर दिया जाएगा.
मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज, एनएसयूआई विभावि अध्यक्ष लवकुश पाण्डेय, आदर्श आनंद गुलाम सरवर, फैजान अख्तर, आलोक कुमार, देवाशीष, आदि छात्र मौजूद थे.