बाहरी संवेदक विस्थापित संवेदकों का कर रहे हैं दोहन, स्थानीय विस्थापित संवेदक को मगध क्षेत्र में विकास कार्य में मिले प्राथमिकता : विस्थापित संवेदक
अजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मगध विस्थापित संवेदकों की एक अहम बैठक आरा ग्राम स्थित अनन्य होटल परिसर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता अनिल प्रसाद और सभा का संचालन विजय साव ने किए, बैठक में मुख्य रूप से मगध विस्थापित क्षेत्र के आरा, चमातू, देवलगडा, फुलबसिया, कुंडी आदि ग्राम के विस्थापित संवेदक मौजूद रहे. जिन्होंने मगध विस्थापित क्षेत्र में सीसीएल द्वारा कराई गई विकास कार्यों की चर्चा की गई.
चर्चा में उन्होंने बतलाया कि विस्थापित संवेदक को बाहरी संवेदक द्वारा दोहन की जा रही है. मगध क्षेत्र में अब तक जितने भी विकास कार्य किए गए हैं. वह सभी बाहरी संवेदक द्वारा किया जा रहा है. इन सभी विकास कार्यों में विस्थापित संवेदकों को प्राथमिकता मिलना चाहिए. जिसकी मांगों को लेकर सीसीएल मैनेजमेंट से बात करने का निर्णय लिया गया है.
साथ ही सभी विस्थापित संवेदकों ने एक स्वर में कहा कि अगर बाहरी संवेदक ऑनलाइन टेंडर करके काम कराने यहां आएंगे तो उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. कहा हम विस्थापित संवेदक काम करने कहां जाएंगे हम बेरोजगार हैं. हमने सीसीएल को जमीन दी हैं. इसलिए इस क्षेत्र में सीसीएल के विकास कार्यों में भागीदारी की प्राथमिकता हमारी होनी चाहिए.
मौके पर दर्जनों संवेदकों ने इस निर्णय पर हस्ताक्षर कर इस निर्णय पर पहल करने की सहमति बनी. इस दौरान अनिल प्रसाद, महेंद्र गंझू, विजय साव, शंभू साव, सत्यनारायण प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद साव, राजेंद्र प्रसाद, रामानुज कुमार, रामविलास प्रसाद साव, राजेश कुमार राम, अखिलेश कुमार यादव, जितेंद्र प्रसाद, अनिल साहू, राजू रंजन, विनोद गंझू, खेमलाल गंझू, आशीष ठाकुर, दुर्गा उरांव, खुशियाल साव, विजय यादव राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.