Wednesday, Aug 6 2025 | Time 04:56 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग लोकसभा के परियोजना प्रभावित गांवों की समस्याओं को अविलंब समाधान की मांग

हजारीबाग लोकसभा के परियोजना प्रभावित गांवों की समस्याओं को अविलंब समाधान की मांग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने नई दिल्ली में एनटीपीसी के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह जी से मुलाकात कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं से प्रभावित गांवों की समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और उनके शीघ्र समाधान पर बल दिया. वहीं हजारीबाग क्षेत्र में वर्षों से कोयला एवं ऊर्जा परियोजनाओं के कारण हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं. दुर्भाग्यवश ये परिवार आज भी अपने अधिकारों और न्याय के लिए संघर्षरत हैं. जिसको लेकर रोजगार में समानता, मुआवजे में बढ़ोतरी, कट ऑफ डेट तिथि समाप्त कर पुनर्वास का लाभ देने, आजीविका एवं पर्यावरण संतुलन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया .


 


किन-किन बिंदुओं पर हुई चर्चा


एनटीपीसी अध्यक्ष प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह एवं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के बीच एनटीपीसी स्थित नई दिल्ली कार्यालय छात्र की समस्याओं को लेकर निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से


रोजगार में समानता के तहत


हजारीबाग में CCL एवं NTPC दोनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाँ कार्यरत हैं. जहाँ CCL में प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की नीति लागू है, वहीं NTPC में अभी तक ऐसा प्रावधान नहीं है. विस्थापितों को CCL की तर्ज पर स्थायी रोजगार मिलना चाहिए,


 


न्यायसंगत मुआवज़ा


वर्षों पूर्व अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा आज भी पुराने दर पर ही दिया जा रहा है. वर्तमान बाज़ार मूल्य के अनुसार 20 लाख प्रति एकड़ की राशि को बढ़ाकर 40 लाख प्रति एकड़ किया जाए, ताकि प्रभावित परिवार अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें.,


 


कट-ऑफ तिथि समाप्त हो


वर्तमान नीति के अनुसार केवल 2016 तक विस्थापित हुए परिवारों को ही पुनर्वास का लाभ मिल रहा है. इस कट-ऑफ तिथि को समाप्त कर सभी पात्र परिवारों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएएवम


 


आजिविका और पर्यावरण संतुलन


विस्थापन के कारण लोगों की आजीविका छिन जाती है, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ जाता है. पुनर्वास नीतियों को और अधिक प्रभावी, समावेशी एवं पर्यावरण-संवेदनशील बनाना आवश्यक है ताकि रोजगार और पारिस्थितिकी का संतुलन बना रहे, आदि शामिल है.


 


यह भी पढ़े: स्कूल के पास गड्डा बना जानलेवा, आये दिन हो रही दुर्घटनाएं


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:02 PM

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग के आईसीयू वार्ड में वर्षों से वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध होने के बावजूद आज तक उसे चालू नहीं किया गया. मेडिकल कॉलेज में यह जीवनरक्षक उपकरण बस शोपीस बनकर रह गया है, और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को रांची जैसे दूरस्थ अस्पतालों में रेफर किया जाता है.

सिंघरावां मोड़ अंडरपास की ढलाई में आई दरारें, एनएच निर्माण कंपनी की लापरवाही उजागर
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:57 PM

चौपारण प्रखंड के सिंघरावां मोड़ स्थित जीटी रोड पर निर्माणाधीन अंडरपास में दरारें पड़ना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) निर्माण कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. ढलाई के कुछ ही दिनों बाद सड़क की सतह पर बड़ी दरारें उभर आना न केवल तकनीकी खामी का संकेत है, बल्कि निर्माण की गुणवत्ता पर भी संदेह पैदा करता है.

हजारीबाग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ संपन्न, सरदार परमवीर सिंह कालरा बहुमत से हुए विजयी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:44 PM

हजारीबाग स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर में सोमवार को श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव शातिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ. इस चुनाव को लेकर समुदाय के भीतर उत्साह और जागरूकता का विशेष माहौल रहा.

हजारीबाग में आवास बोर्ड से 10 योजनाएं चयनित दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:39 PM

झारखंड राज्य आवास बोर्ड में 10 निविदा का चयन हुआ है. इन 10 योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. योजनाओं में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित फ्लैट के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ब्लॉक बीके एमआइजी फ्लैट के समीप गार्ड रूम

सिर्फ नाम का है स्कूल, संचालित हो रहा गोदाम और कोचिंग सेंटर, हजारीबाग के आदिम जनजाति प्राथमिक विद्यालय का मामला
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:30 PM

सिर्फ नाम का है विद्यालय. पढ़ाई ठप. आलू-प्लाज के गोदाम बने हैं कमरे. यह नजारा हर रोज हजारीबाग के दीपूगढ़ा में संचालित आदिम जनजाति प्राथमिक विद्यालय में दिख रहा है. दीपूगढ़ा स्थित उक्त विद्यालय की कक्षाओं आलू-प्याज रखे जा रहे हैं