प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के व्यस्त झंडा चौक स्थित मालवीय मार्ग पर मौजूद प्रतिष्ठित घड़ी दुकान लूना वॉच एक चौंकाने वाली घटना का गवाह बना. महज 15 साल का एक नाबालिग चोर दुकान में ग्राहक बनकर घुसा और पाँच मिनट में तीन स्मार्ट वॉच चुरा कर फरार हो गया. इस सनसनीखेज चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बड़ी सफाई से एक के बाद एक तीन घड़ियां अपनी जेब में डालता है. घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार ने एक ग्राहक को स्मार्ट वॉच देने के लिए डिब्बा उठाया — लेकिन वह खाली था. संदेह होने पर उन्होंने तत्काल CCTV फुटेज की जांच की और तब चौंकाने वाला सच सामने आया.
दुकान मालिक ने पुलिस को फुटेज सौंपते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. व्यापारी संघ ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है, और प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
यह भी पढ़े: लोहरदगा से यूपी जा रहा गोवंशीय हड्डी लदा ट्रक जब्त