न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पारंपरिक सोच को चुनौती दे दी हैं. यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि दूल्हे ने एक 'सॉरी' नहीं कहा. यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि बारात बिना दुल्हन के लौट गई और दूल्हे पर FIR दर्ज की गई.
यह मामला मंडावली थाना क्षेत्र के गांव चमरिया भागूवाला का है, जहां मायापुरी गांव के दुल्हन राधा की शादी होनी थी. रस्मों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही बग्गी से उतरने की रस्म शुरू हुई, डीजे पर डांस रोकने को लेकर हो कहासुनी हो गई. इसी दौरान दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई रोहित को कड़ा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद मारपीट से माहौल गर्म हो गया और मामला थाने पहुंच गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, बारातियों ने मौके से भागने में ही भलाई समझी. देर रात पंचायतें चलती रही लेकिन दुल्हन राधा ने शर्त रख दी कि जब तक दूल्हा माफी नहीं मांगेगा तब तक शादी नहीं होगी.
जिसके बाद दूल्हे तरुण ने माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और थाने जाकर दहेज मांगने और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया. नांगल थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के अनुसार, दुल्हन की तहरीर पर दूल्हे तरण, उसके रिश्तेदारों धर्मेंद्र, कमल, अरुण और राहुल सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.