न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.
दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 58.50 रूपए सस्ता हो गया है और इसकी नई कीमत 1665 रूपए तय की गई हैं.पहले इसकी कीमत 1723.50 रूपए थी. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1769 रूपए में मिलेगा, जो पहले 1826 रूपए का था. इसी तरह मुंबई और चेन्नई में भी कटौती दर्ज की गई हैं. वहीं घरेलू सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम स्थिर हैं.
झारखंड की राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और देवघर में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 860.50 रुपये में मिल रहा हैं. जमशेदपुर में इसकी कीमत 842.50 रुपये है, जबकि चाईबासा में 843.50 रुपये. वहीं हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा में यह सिलेंडर 862 रुपये में उपलब्ध है, जो राज्य में सबसे महंगी कीमत हैं. इसके अलावा चतरा में यह 859 रुपये, पश्चिमी सिंहभूम में 852 रुपये और सरायकेला-खरसावां में 843 रुपये में मिल रहा हैं.
देश के अन्य प्रमुख शहरों में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज यानी 1 जुलाई 2025 के रेट इस प्रकार हैं:
- दिल्ली - 853.00 रुपये
- गुरुग्राम - 861.50 रुपये
- अहमदाबाद - 860.00 रुपये
- जयपुर - 856.50 रुपये
- पटना - 942.50 रुपये
- आगरा - 865.50 रुपये
- मेरठ - 860.00 रुपये
- गाजियाबाद - 850.50 रुपये
- इंदौर - 881.00 रुपये
- भोपाल - 858.50 रुपये
- लुधियाना - 880.00 रुपये
- वाराणसी - 916.50 रुपये
- लखनऊ - 890.50 रुपये
- मुंबई - 852.50 रुपये
- पुणे - 856.00 रुपये
- हैदराबाद - 905.00 रुपये
- बेंगलुरु - 855.50 रुपये