देश-विदेशPosted at: जून 30, 2025 अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
कैंसर पर भी अंतरिक्ष में किया गया शोध
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी में शैवाल पर अध्ययन किया. यह प्रयोग भविष्य में इसको भोजन के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर हो रहा है. आईएसएस में उनके दूसरे साथी दूसरे अनुसंधानों में लगे हुए हैं. जैसे मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन कैंसर कोशिकाओं पर शोध कर रही हैं, जिससे कि कैंसर के मरीजों के लिए नयी दवाइयां बना कर फायदा पहुंचाया जा सके. इसके अलावा न्यूरो मोशन VR और टेलीमेट्रिक हेल्थ AI पर शोध कार्य चल रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में और भी प्रयोग ये वैज्ञानिक आईएसएस में करेंगे.