Thursday, Jul 3 2025 | Time 06:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. शिकायत के आधार पर राज्य सरकार ने खुद ही मंत्री संपतिया उईके के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इस घटनाक्रम ने न केवल सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि विपक्ष को भी सरकार पर तीखा हमला करने का मौका दे दिया है.

 

क्या हैं आरोप?

किशोर समरीते ने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन के 30,000 करोड़ रुपये के बजट में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उनका दावा है कि मंत्री उईके ने खुद 1000 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर लिए हैं. साथ ही मंडला, बैतूल और बालाघाट जिलों में तैनात कार्यपालन यंत्रियों पर भी घूसखोरी के आरोप लगाए गए हैं.

 

शिकायत में कहा गया है कि बैतूल जिले में 150 करोड़ रुपये बिना कोई कार्य किए ही निकाल लिए गए. प्रमुख अभियंता बीके सोनगरिया पर 2000 करोड़ रुपये के कमीशन की वसूली का आरोप है. 7000 फर्जी कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र केंद्र सरकार को भेजे गए, जिनके आधार पर भुगतान कराया गया. मंडला जिले के एक अधिकारी पर मंत्री के लिए घूस संग्रह करने का आरोप भी शामिल है.

 

विपक्ष का हमला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “जनता को न नल मिला, न जल, मिला तो सिर्फ घोटालों का दल.” उन्होंने सीधे तौर पर राज्य की भाजपा सरकार को “घोटालों की सरकार” करार दिया. सिंघार ने लिखा कि जल जीवन मिशन में 1,000 करोड़ रुपये के कमीशन की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचना दर्शाता है कि भ्रष्टाचार किस हद तक फैला है.

 

आगे क्या?

PMO के हस्तक्षेप के बाद अब इस मामले की जांच राज्य स्तर पर शुरू हो गई है. मंत्री संपतिया उईके की भूमिका, अधिकारियों की संलिप्तता और कथित फर्जी भुगतान के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है. इस बीच, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार से मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

 


 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
आम उपभोक्ता की कई वस्तुएं हो सकती हैं सस्ती, सरकार ने GST कम करने के दिये संकेत!
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:40 PM

देशभर के उपभोक्ताओं, विशेषकर गृहणियों के लिए सरकार की ओर से अच्छे संकेत मिलने की खबर है. खबर है कि आम उपभोक्ता वस्तुएं के दाम में कमी हो सकती है. यह कमी इन वस्तुओं पर GST कम होने से होने के संकेत है. आम उपभोक्ता वस्तुएं जैसे- दाल, घी, बेसन या अन्य खाद्य वस्तुओं पर सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) कम कर सकती है.

उत्तराखंड में भाजपा ने महेंद्र भट्ट पर जताया भरोसा,और हिमाचल के नये कप्तान राजीव बिंदल
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:06 PM

भाजपा ने देश में संगठन परिवर्तन का काम शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए प्रदेश अध्य चुन लिया है. उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है. लेकिन हिमाचल प्रदेश को नया भाजपा अध्यक्ष मिल गया है. उत्तराखंड के संगठन चुनाव में महेंद्र भट्ट

AIIMS और ICMR ने दिया बड़ा बयान, कोरोना वैक्सीन से युवाओं की मौत का कोई सम्बंध नहीं
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:32 PM

दुनिया भर में तहलका मचा देने के बाद जब कोरोना का प्रकोप शांत होने लगा तब एक समस्या देखी जाने लगी कि युवाओं में अचानक मौत के कई केस सामने आने लगे. इसको लेकर अक्सर दावा किया जाता रहा कि कोरोना की वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है. देश की विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को उठाकर सरकार को कई बार घेरा है. यहां तक कि यह

5 स्टार होटल में छात्र से दरिंदगी! देश के टॉप स्कूल की टीचर गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:14 AM

देश के पांच प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक स्कूल की महिला टीचर पर बेहद ही गंभीर आर लगे हैं. एक छात्र के साथ आरोपी टीचर को बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया गया हैं. मुंबई की दादर पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया हैं.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य, ELI योजना को दी मंजूरी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:15 PM

रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मोदी कैबिनेट ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं. योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार क्षमता बढ़ाना, पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहित करना और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है.