Wednesday, Jul 2 2025 | Time 00:23 Hrs(IST)
देश-विदेश


तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.
 
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
इस चौंकाने वाली स्थिति का खुलासा तब हुआ जब एक जागरूक नागरिक ने सामाजिक संस्था 'सील' (Social and Evangelical Association for Love) को जानकारी दी. सील के कार्यकर्ता जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें फ्लैट का दरवाजा खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंदर की स्थिति भयावह थी. चारों ओर कूड़े-कचरे और मानव मल का अंबार था.
 
पारिवारिक पृष्ठभूमि
अनूप नायर का अतीत सम्मानजनक था. उनकी मां पूनम्मा नायर भारतीय वायु सेना में टेलीकम्युनिकेशन विभाग में कार्यरत थीं, जबकि पिता वी. पी. कुट्टी कृष्णन नायर, टाटा अस्पताल, मुंबई में काम करते थे. लेकिन 20 साल पहले उनके बड़े भाई की आत्महत्या और फिर माता-पिता के निधन के बाद नायर गहरे अवसाद में चले गए.
.
समाज से टूटा हर रिश्ता
सील के पास्टर के. एम. फिलिप ने बताया कि नायर ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग सभी सामाजिक संपर्क समाप्त कर दिए. वह फ्लैट से बाहर नहीं निकलते थे और केवल ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए भोजन मंगवाते थे. यहां तक कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी दूरी बना ली थी, क्योंकि अब उन्हें किसी पर भरोसा नहीं रह गया था. पास्टर फिलिप ने यह भी बताया कि नायर के पैरों में गंभीर संक्रमण है, जिसे तत्काल इलाज की जरूरत है. अब सील संगठन उनकी चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कदम उठा रहा है.

पड़ोसियों की प्रतिक्रिया
अपार्टमेंट के अध्यक्ष विजय शिबे ने बताया कि नायर कभी अपने फ्लैट से बाहर नहीं आते थे, यहां तक कि कचरा भी बाहर नहीं रखते थे. कई बार पड़ोसियों ने उनकी चिंता जताई, लेकिन स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा नहीं था.
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:39 PM

मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:45 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.

आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत..जानें नया रेट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:17 AM

जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:29 PM

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी

सिंधु जल संधि खत्म करने से भारत को क्या होगा फायदा, बतायेंगे मोदी के मंत्री
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:39 PM

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भले ही सीमा पार हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सीमा के इस पर यह तैयारी हो चुकी है कि पानी का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कैसे किया जा सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे जाकर सोच रही है. केन्द्र सरकार ने यह फैसला किया है कि अपने देश की जनता हो