न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया हैं. जानकारी के मुताबिक, कोहली ने इस बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया हैं. जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह आगामी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की हैं. अब सभी की निगाहें चयन समिति के अगले कदम पर टिकी हुई हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम की घोषणा होगी तब यह साफ हो जाएगा कि क्या कोहली अपने फैसले पर कायम रहते है या फिर फैंस को राहत मिलती हैं.
टेस्ट जगत को अलविदा कहने वाले दूसरे खिलाड़ी
कोहली से पहले रोहित शर्मा ने भी 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. रोहित वनडे और टी 20 से पहले ही दूरी बना चुके है और अब टेस्ट को भी छोड़ चुके हैं. कोहली ने अपनी आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. इस मैच में वे दोनों परियों में फ्लॉप रहे और 17 व 6 रन बना पाएं. पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा. पर्थ टेस्ट में एक नाबाद शतक के अलावा वो बाकी मैचों में संघर्ष करते नजर आए. इसके अलावा बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट ने 5 मैचों की 9 परियों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनका एवरेज 23.75 रहा.
टेस्ट करियर
साल जून 2011 में विराट कोहली के टेस्ट करियर की शुरुआत हुई थी. वे अभी तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बना टेस्ट में 31 अर्धशतक और 30 शतक बनाए हैं. वहीं साल 2014 में विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने साल 2014 से 2022 तक कुल 68 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली हैं. इस दौरान भारत ने 40 टेस्ट मैचों में बाजी मारी और 11 मैच ड्रॉ रहे.
विराट कोहली का क्रिकेट करियर
123 टेस्ट: (210 पारी, 9230 रन, 30 शतक, 31 अर्धशतक, 46.85 एवरेज)
302 वनडे: (290 पारी, 14181 रन, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 57.88 एवरेज)
125 टी20: (117 पारी, 4188 रन, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट, 48.69 एवरेज)