न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोग अमूल गर्ल को केवल एक कार्टून किरदार मानते आए है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इसका असली चेहरा किसी और से नहीं बल्कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के परिवार से जुड़ा हुआ हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों यही चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
कौन है अमूल गर्ल?
साल 1961 में जब देश में श्वेता क्रांति की शुरुआत हो रही थी तब अमूल ने अपने विज्ञापन अभियान के लिए एक बच्ची की तस्वीर ढूंढी. सैकड़ों तस्वीरों को खंगालने के बाद विज्ञापन जगत के दिग्गज सिल्वेस्टर दा कुन्हा को थरूर परिवार की नन्ही शोभा पसंद आई. शोभा थरूर की बड़ी बहन थी और उन्होंने ही पहली बार अमूल गर्ल का चेहरा दिया. इसके बाद जब अमूल ने अपने विज्ञापनों को रंगीन रूप में लॉन्च किया तो थरूर परिवार की ही दूसरी बहन स्मिता को चुना गया. इस तरह पहली अमूल गर्ल और पहली रंगीन अमूल गर्ल दोनों ही थरूर परिवार से रही.
712 तस्वीरों में से चुनी गई अमूल गर्ल
बताया जाता है कि विज्ञापन एजेंसी ने उस दौर में करीब 712 बच्चों की तस्वीरें देखी लेकिन कोई भी मन मुताबिक नहीं लगी. तभी दा कुन्हा ने अपने मित्र और शशि थरूर के पिता चंद्रन थरूर से उनकी बेटी की तस्वीर मांगी. पैकेट में भेजी गई शोभा की फोटो, जिसमें वह पोल्का डॉट ड्रेस और पोनीटेल में थी, जिन्हें तुरंत फाइनल हो गई. दिलचस्प बात यह है कि इस तस्वीर को जाने-माने फिल्मकार श्याम बेनेगल ने खींचा था.
ग्लैमर वर्ल्ड में भी चमकी शोभा और स्मिता
शोभा और स्मिता का सफर यहीं नहीं थमा. शोभा साल 1977 में मिस कोलकाता बनी जबकि स्मिता ने मिस इंडिया रनर-अप का खिताब जीता यानी थरूर परिवार का रिश्ता केवल अमूल से बल्कि ग्लैमर वर्ल्ड से भी गहराई से जुड़ा रहा. यह बात साल 2016 में तब सामने आई जब शशि थरूर ने खुद अपने बहनों को 'अमूल बेबी' बताते हुए एक लेख लिखा था. अब फिर से यह किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. कई लोग हैरानी जता रहे है कि दशकों से जिस अमूल गर्ल को कार्टून समझा, उसका असली चेहरा एक सांसद की बहन हैं.