भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेक्स: गांडेय प्रखंड अंतर्गत अहिल्यापुर पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं में अनियमितता की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) निसात अंजुम ने सोमवार को जांच की. यह जांच पीजी पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर की गई.
बीडीओ ने जल मीनार और पंचायत भवन में सोलर सिस्टम अधिष्ठापन जैसी योजनाओं की गहनता से जांच की. जांच के क्रम में कुछ त्रुटियां सामने आईं, जिनके सुधार हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बीडीओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जल्द ही जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया पंचम देवी, 15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव नेहा रजवार, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.