न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के ग्राम बेको में चल रहे भव्य महायज्ञ में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने यज्ञशाला की परिक्रमा कर बगोदर विधानसभा क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दूर-दराज के गांवों से लोग पहुंचकर यज्ञमंडप की परिक्रमा कर रहे हैं. संध्या में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. रात्रि के समय प्रवचन का भी आयोजन हो रहा है, जिसका लोग आनंद उठा रहे हैं.
विधायक ने शॉल किया भेंट
विधायक नागेंद्र महतो ने इस दौरान मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले पेंशनधारियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और इस धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं.
मौके पर यज्ञ समिति के सचिव टेकलाल चौधरी, उप सचिव राजू हरिशंकर महतो सहित दौलत महतो, जितेंद्र महतो, टैक्स पदाधिकारी महेंद्र महतो, भागरीथ महतो, नारायण महतो, शंकर महतो, बासदेव महतो, मनोज महतो, जोधो साव, दशरथ महतो, जीवलाल चौधरी, नंदलाल महतो, उमा शंकर महतो, सुदामा पांडेय, चैता महतो, सुखलाल महतो, ढालचंद महतो, छोटन साव, सरयु महतो, चमरू साव, तिलक साव, बासदेव यादव, बुधन रजक समेत हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे.