भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव के समीप गिरीडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एक बोरवेल वाहन चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय पिंटू दास के रूप में हुई है.जो धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड गांव का निवासी था.
जानकारी के अनुसार, पिंटू दास अपने खलासी पुरन टुडू के साथ नावाटांड गांव में बोरिंग कार्य पूरा कर सिहोडीह, गिरीडीह लौट रहा था. इसी दौरान मोहलीडीह के पास ताराटांड़ थाना की गश्ती पुलिस टीम ने वाहन को रोक लिया. आरोप है कि पुलिस ने पिंटू को वाहन से उतारकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया. घटना के बाद गश्ती टीम वहां से फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वाहन मालिक जितेन्द्र कुमार राय मौके पर पहुंचे और पिंटू को इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बुधवार सुबह करीब 9 बजे मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मोहलीडीह गांव के समीप गिरीडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ताराटांड़, गांडेय, बेंगाबाद थानों की पुलिस बल के साथ एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव ,बिडिओ निसात अंजुम,मौके पर पहुंचे. परिजनों व आक्रोशित लोगों के साथ वार्ता कर करीब सात घंटे बाद जाम को हटाया गया.
मृतक की पत्नी वीणा देवी ने ताराटांड़ थाना में दिए गए लिखित आवेदन में एएसआई मुशा खान, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी, हवलदार बागेश्वर सोरेन और निजी चालक दिनेश तुरी पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीसी को आवेदन देकर अनुकंपा पर नौकरी और मुआवजे की मांग की है.
एसडीपीओ ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. घटना की सूचना पर जेएलकेएम के पदाधिकारी यमुना मंडल, नगेंद्र चंदरवंशी, कनक कुमार गुप्ता, रोकी नवल, महाराज मंडल व अन्य समाजसेवी अर्जुन बैठा और भीम आर्मी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पूर्व विधायक केदार हाजरा और सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने भी मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. मृतक पिंटू दास अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गया है. वह बोरवेल वाहन चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था.