भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निसात अंजुम ने महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में प्रखंड के सभी 187 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई.
बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि बच्चों को कोई असुविधा न हो. इसके साथ ही उन्होंने चाइल्ड स्पॉन्सरशिप को लेकर हाल ही में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों की त्रुटियों को जल्द दूर कर, समय पर पूर्ण एवं सही आवेदन जमा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समय पर आवेदन भेजे जाने से लाभुकों को जिला स्तर से योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
बैठक के दौरान बीडीओ ने चेन्नई के शंकर नेत्रालय द्वारा सीएचसी गांडेय में आयोजित मोतियाबिंद शिविर का जिक्र करते हुए चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्रेरित करने की बात भी कही. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद, निरुपा सिन्हा, सुषमा कुमारी, कविता कुमारी, अभिषेक सिन्हा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.