मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: सोमवार की दोपहर सुश्री सुधा मीना, सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने बेंगाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ व बुकें देकर बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई, अनुशासन और पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और खूब सराहना की.
इस निरीक्षण के दौरान सुश्री सुधा मीना छात्राओं की शैक्षिक और व्यक्तिगत प्रगति से प्रभावित हुईं और उन्होंने स्कूल की व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की. साथ ही उन्होंने विद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर बीईईओ स्वपन मंडल, बीपीओ कृष्णदेव सिंह, वार्डन सुनीता सिंह, पूनम चौधरी, नेहा कुमारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे. वहीं इस निरीक्षण से विद्यालय को और अधिक सुधार और प्रगति की दिशा में मदद मिलेगी.