न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस पूरे दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखंड में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. दो सभा संथाल में और दो सभा कोल्हान में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेलीकॉप्टर दौरा शुरू हो चुका है. सोनारी एयरपोर्ट से गोंडा के लिए रवाना हुए जहां गुड्डा के ललमटिया में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों को संबोधित करेंगे. फिर जामताड़ा के फुटबॉल मैदान में आदिवासी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं हेलीकॉप्टर से सीधे सरायकेला के गम्हरिया पहुंचेंगे, जहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और अंतिम सभा चाईबासा में होगा. वैसे सभा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आदिवासियों के अस्तित्व खतरा में हम कैसे बचाएं और अब तक आदिवासियों ने क्या खोया और क्या पाया इस पर चर्चा करेंगे. साथ ही इन्होंने शपथ लिया कि भारत भर के सभी आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए आज से पूरे भारत का दौरा करेंगे और आदिवासियों के अस्तित्व बचाने, बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासियों को जागरूक करेंगे ताकि आदिवासियों का अस्तित्व बच सके.