प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड राज्य आवास बोर्ड में 10 निविदा का चयन हुआ है. इन 10 योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. योजनाओं में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित फ्लैट के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ब्लॉक बीके एमआइजी फ्लैट के समीप गार्ड रूम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पुराने कार्यालय भवन के पास खाली भूमि के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण, एमआइजी फ्लैट के चारों ओर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य, कार्यालय भवन के बगल एच-वन से एच-13 के पास खाली भूमि में चहारदीवारी निर्माण, जेएसएचबी डिविजन के 16 नये एमआइजी फ्लैट भवन के चारों ओर कवर स्लैप कर नाली निर्माण, हाउसिंग कॉलोनी में एमआइजी 36 से एमआइजी 41 के सामने पीसीसी सड़क निर्माण, सारले में एलआइजी 71 के समीप नौ दुकान का निर्माण, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सामने पांच दुकान और हाउसिंग बोर्ड कार्यालय भवन के बगल खाली भूमि सहित 16 एमआइजी फ्लैट के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य होना है.
निविदा के चयन में पारदर्शिता बरती गयी है. कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार तिर्की ने बताया कि निविदा कार्य का निष्पादन पारदर्शी तरीके से किया गया है. निविदा लेने वाले एक-एक संवेदक की कागजात की जांच हुई है. शिकायत को गंभीरता से लिया गया है.
योजनाओं के चयन में पारदर्शिता पर सवाल
इधर आवास बोर्ड में निबंधित संवेदक रानी देवी ने योजनाओं के चयन में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. इसकी प्रतिलिपि बोर्ड के अध्यक्ष, महाप्रबंधक, विभागीय सचिव सहित मुख्य अभियंता को दी है.
यह भी पढ़े: सिर्फ नाम का है स्कूल, संचालित हो रहा गोदाम और कोचिंग सेंटर, हजारीबाग के आदिम जनजाति प्राथमिक विद्यालय का मामला