प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर में सोमवार को श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव शातिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ. इस चुनाव को लेकर समुदाय के भीतर उत्साह और जागरूकता का विशेष माहौल रहा. प्रक्रिया सुबह 10 बजे विधिवत आरंभ हुई. 18 वर्ष से ऊपर के सिख समुदाय के सभी पंजीकृत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिया गया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ मतदान का संचालन किया गया. कुल 281 सदस्यों ने मतदान किया, जिनमें से 6 मत तकनीकी कारणों से अमान्य कर दिए गए.
इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वे उम्मीदवारों सरदार परमवीर सिंह कालरा एवं सरदार अवतार सिंह के बीच मुकाबला हुआ. मतगणना के पश्चात देर शाम परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई, जिसमें सरदार परमवीर सिंह कालरा को 156 मत प्राप्त हुए जबकि सरदार अवतार सिंह को को 119 मत मिले. जीत की घोषणा के बाद सरदार परमवीर सिंह कालरा ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी विजय को समुदाय की सेवा के लिए समर्पित किया. उन्होंने सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया. अपने संबोधन में परमवीर सिंह कालरा ने कहा कि यह केवल पद नहीं, बल्कि सेवा का उत्तरदायित्व है. मैं श्री गुरु सिंह सभा की ऐतिहासिक परंपराओं, सेवा भाव और एकता के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करूंगा. समुदाय के विश्वास ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे मैं पूरी गरिमा के साथ निभाऊंगा. इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभा सदस्यों एवं निर्वाचन समिति की सराहना की गई. गुरुद्वारा परिसर में पूरे दिन सौहार्द और भाईचारे का माहौल बना रहा. सभा के वरिष्ठ सदस्यों, निर्वाचन समिति एवं बड़ी संख्या में उपस्थित समुदायजनों की उपस्थिति में चुनाव पूर्ण गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ. चुनाव परिणाम से यह भी स्पष्ट हुआ कि श्री गुरु सिंह सभा में लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
यह भी पढ़े: हजारीबाग में आवास बोर्ड से 10 योजनाएं चयनित दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी