न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है, राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. इसको लेकर सूबे के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी आशंका जताई हैं.
राज्य के इन जिलों में अलर्ट जारी
आईएमडी ने राजधानी रांची समेत खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का चलेगा. कुछ भागों में वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं, हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.
2-3 डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान
वहीं, आज की मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों झारखंड के उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद अगले 3 दिन के दौरान उच्चतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होने वाला नया लो प्रेशर सिस्टम राज्य में मूसलधार बारिश ला सकता है, जिससे जनजीवन और ज्यादा प्रभावित हो सकता हैं.