न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला-बदला सा हैं. पिछले 24 घंटों में कहीं बादलों ने राहत दी तो कहीं धूप ने पसीना छुड़ा दिया. सबसे ज्यादा 58.3 मिमी बारिश गढ़वा में दर्ज की गई जबकि पतरातू में सिर्फ 5 मिमी पानी गिरा। रांची में दोपहर की तेज धूप के बाद शाम का मौसम सुहाना हो गया.
मानसून ट्रफ के कारण हो रही परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ बिहार से गुजर रहा है, जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी हो गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी कमजोर पड़ चुका हैं. यही कारण है कि आज और कल बारिश की संभावना कम है, हालांकि वज्रपात का खतरा अभी भी बना हुआ हैं.
गोड्डा में सबसे ज्यादा गर्मी
गोड्डा में पारा 37.5 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे. वहीं पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची, धनबाद और सरायकेला खरसावां में अब तक करीब 1200 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो इस सीजन का एक नया रिकॉर्ड हैं. पूरे झारखंड में सामान्य से 36 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका हैं.
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हल्की बारिश और आंशिक बादलों के बीच बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वज्रपात के दौरान खुले में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें.