झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किंग्स चार्ल्स को दिया पर्यावरण का संदेश, उपहार में भेंट किया पेड़
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय ब्रिटेन के राजनयिक दौरे पर हैं. इस दौरे पर ब्रिटेन के शाही परिवार में पीएम मोदी का स्वागत किया गया. सैंड्रिंघम हाउस में किंग्स चार्ल्स ने भारतीय प्रधानमंत्री की आगवानी की. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने किंग्स चाल्स को पर्यावरण का संदेश भी दिया और उपहार में शरद ऋतु में लगाए जाने वाला एक पेड़ उपहार में दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल, "एक पेड़ मां के नाम" से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है.