झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अहमदाबाद, जयपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए नई ट्रेनों का रेलमंत्री से किया आग्रह
रांची से सिल्ली, मुरी और हजारीबाग के लिए भी मांगी ट्रेन

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रांची के लिए विभिन्न मार्गों पर नयी ट्रेनों की मांग की है. यह मांग उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात करके उठायी है. संजय सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 4200 करोड रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात दिये जाने पर पहले तो आभार जताया, फिर उन्होंने रांची के लिए नयी ट्रेनों की मांग की. आज की मुलाकात में संजय सेठ ने रेलमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि रांची राजधानी है और यहां से विद्यार्थी, किसान, नौकरी पेशा से जुड़े लोग, व्यवसाय से जुड़े लोग, पर्यटक, विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने वाले लोग रांची से दक्षिण भारत, गुजरात, राजस्थान, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे राज्यों और शहरों की यात्रा को जाते हैं, परंतु रांची से सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण उन्हें समस्या होती है। ऐसे में इन रूटों पर रांची से नयी ट्रेनों की बहुत आवश्यकता है. इसके अलावा संजय सेठ ने रांची से सिल्ली, मुरी और हजारीबाग के लिए पैसेंजर और शटल ट्रेन की भी मांग की.