झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 23, 2024 हजारीबाग में अपंग युवक को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने दी नई जिंदगी
मेडिकल कालेज में पहली बार किया गया स्पाइनल डिकम्परेशन सर्जरी विथ पेडिकुलर स्क्रू फिकशेशन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: लगभग अपंग हो चुके बड़कागांव के युवक अनुराग कुमार राणा को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर स्वस्थ कर दिया है. अब युवक अपने पैर के ऊपर खड़ा होने लगा है. यह ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क हुआ है. अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ शंकर निवास ने कहा कि कुछ दिनों के बाद युवक चलने फिरने लगेगा. इस सफल ऑपरेशन के बाद अनुराग के परिजन चिकित्सकों को धन्यवाद दे रहे हैं. डॉ शंकर निवास ने बताया कि 22 अप्रैल को अनुराग कुमार राणा को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. कमर से नीचे का भाग पूरी तरह से सुन्न था. मरीज को पेशाब और मल होने कि भी जानकारी नहीं होती थी.
मरीज को अर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया. जांच में पता चला कि रीड की हड्डी के डी-12 में कम्परेशन है. जिसके वजह से रीड की हड्डी और नसों के दबाव की वजह से जाने वाले संकेत मरीज के नीचे भाग तक नही जा रहा है. उन्होंने 6 मई को मरीज को स्पाइनल डिकम्परेशन सर्जरी विथ पेडिकुलर स्क्रू फिकशेशन किया गया. यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल हुआ. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में इस तरह का पहला ऑपरेशन था. लेकिन इस अस्पताल में कोई भी न्यूरो चिकित्सक नहीं होने के बाद भी यह ऑपरेशन सफल रहा. अब मरीज को फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज किया जा रहा है. मरीज के शरीर के नीचे के भाग में काफी सुधार हुआ है. मरीज अनुराग कुमार राणा ने बताया कि रामनवमी के दिन आम के लकड़ी तोड़ने के क्रम में पेड़ से नीचे गिर गया था. इस दुर्घटना के बाद कमर से नीचे सुन्न हो गया था. हालत यह था कि हम बिना सहारा के बैठ भी नही पाते थे. ऑपरेशन के बाद अब मेरा पैर और मांसेपशी मजबूत हुआ है.