झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 23, 2024 सिमडेगा में ऑटो दुर्घटना में एक की हुई मौत, चार लोग हुए घायल
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के भेड़ी कुदर में आज सुबह एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ताराबोगा गोबर धंसा निवासी आशीष गुड़िया, अभिषेक बागे, फ्लोरा सुरीन,गुलशन सुरीन और मुस्कान लुगुन नामक पांच लोग किसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऑटो से बुजगा जा रहे थे. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के वीरू पंचायत के भेड़ी कुदर में एक बैल से टकराकर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में अभिषेक बागे नामक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सभी को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.