Wednesday, Aug 13 2025 | Time 01:26 Hrs(IST)
बिहार


पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल

न्यूज़11 भारत


पटना/डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे अभ्यर्थियों पर पटना कॉलेज से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते समय पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोककर बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. लाठीचार्ज के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं बख्शा गया.

 

TRE-4 से पहले STET आयोजन की मांग 

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-4 (TRE-4) से पहले एसटीईटी (STET) आयोजित की जाए, ताकि वे भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें. छात्रों का कहना है कि जो अभ्यर्थी अब तक टीईटी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वे टीआरई-4 और टीआरई-5 से वंचित रह जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में टीआरई-4 और टीआरई-5 की घोषणा की है, जिसमें डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया है. यह अवसर शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम माना जा रहा है.

 

राज्यभर से पहुंचे अभ्यर्थी 

राज्यभर से आए अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से जुलूस निकालकर डाकबंगला चौराहा की ओर कूच किया, लेकिन रास्ते में जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. जब कुछ प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई लोग घायल हुए.

 


 

पुलिस ने किया बल प्रयोग 

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा था. प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाने की कोशिश की गई और प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. साथ ही, वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहते थे, जिसे अनुमति नहीं दी जा सकती थी. ऐसे में मजबूरी में हल्का बल प्रयोग किया गया.

 


 

 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
पटना एयरपोर्ट पर यात्री के हैंडबैग से कारतूस बरामद, CISF ने मौके पर दबोचा!
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 9:05 AM

पटना एयरपोर्ट पर एक यात्री के हैंड बैग से कारतूस बरामद होने की घटना सामने आई हैं. सुरक्षा जांच में अहमदाबाद जाने के दौरान बैग में कारतूस मिला. घटना के बाद हवाई अड्डे पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया

बिहार में शर्मनाक कांड: पुजारी ने मंदिर के पास बुलाकर नाबालिग का 3 महीने तक किया शोषण, फरार होने से पहले ही पकड़ा गया
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 11:15 AM

बिहार में एक बेहद शर्मनाक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक पुजारी ने एक गांव में पुजारी ने एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की को पुजारी भागने की कोशिश कर रहा था

संवेदनशीलता की मिसाल: मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का भावुक पल
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 10:57 AM

पटना के मेदांता अस्पताल में शनिवार का दिन एक भावुक क्षण का गवाह बना. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने साथी मंत्री व राजद के कद्दावर नेता संजय यादव की बीमार मां को देखने पहुंचे

पप्पू यादव का आरोप: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में इस्तेमाल हुआ घटिया मैटेरियल, मिलावट का बड़ा मामला सामने
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 10:25 AM

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सांसद पप्पू यादव ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के पश्चात बड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे मैटेरियल में मिलावट और लापरवाही के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा गया

सुल्तानगंज और शाहकुंड में गंगा हुई विकराल, खेत-खलिहान हुए जलमग्न, धान की फसल तबाह होने से किसान परेशान
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 5:30 PM

भागलपुर में गंगा ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है इसके साथ ही गंगा की सहायक नदियों में भी तेज उफान देखा जा रहा है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली नदियों का पानी अब खेतों में भरने लगा है, जिससे