श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर में गंगा ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है इसके साथ ही गंगा की सहायक नदियों में भी तेज उफान देखा जा रहा है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली नदियों का पानी अब खेतों में भरने लगा है, जिससे सुल्तानगंज और शाहकुंड प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।इन इलाकों में खेत-खलिहान पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं मीरहटी, कटहरा और खानपुर पंचायत में धान की फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी लेकिन पानी ने उनकी मेहनत और उम्मीद दोनों को बहा दिया फसल के नुकसान से किसान बेहद परेशान और हताश नजर आ रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस राहत या सहायता नहीं पहुंची है। अगर जल्द ही स्थिति पर काबू नहीं पाया गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं