न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक है. बता दें कि बाथरूम में गिर जाने के वजह से अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया, जहां अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर के नाते मैं अपडेट लें रहा हूं. उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है. स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, यूएस के बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशरफ से भी संपर्क साधा गया है. रविवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का एप्रिया टेस्ट होगा, जिससे उनके मस्तिष्क की स्थिति स्पष्ट होगी. टेस्ट के बाद ऑपरेशन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.