न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर एक यात्री के हैंड बैग से कारतूस बरामद होने की घटना सामने आई हैं. सुरक्षा जांच में अहमदाबाद जाने के दौरान बैग में कारतूस मिला. घटना के बाद हवाई अड्डे पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. वहीं, कागजी कार्यवाई के बाद यात्री को जेल भेज दिया गया. घटना 6 अगस्त की बताई जा रही हैं लेकिन यह मामला सोमवार को सामने आया.
हैंडबैग में एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ
खगौल निवासी अंकित का स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-718 से अहमदाबाद का टिकट बना हुआ था. वे फ्लाइट पकड़ने 6 अगस्त को पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उनके हैंडबैग में एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया. बताया जा रहा है कि अंकित ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद जा रहे थे. पुलिस ने जब यात्री से पूछताछ की तो ये नही बता सके कि कारतूस उनके बैग में आया कैसे.
यात्री के पास हथियार का कोई लाइसेंस भी नहीं
इसके बाद यह भी बताया जा रहा है कि यात्री के पास हथियार का कोई लाइसेंस भी नहीं हैं. जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि हवाई यात्रा के दौरान हथियार और कारतूस लाना या ले जाने पर शख्त प्रतिबंध हैं.