न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार में एक बेहद शर्मनाक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक पुजारी ने एक गांव में पुजारी ने एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की को पुजारी भागने की कोशिश कर रहा था. मामले का खुलासा होने के पश्चात पुजारी गांव छोड़कर फरार हैं. पुजारी लड़की का पड़ोसी हैं.
लालच देकर लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया
पुजारी गांव के ही मंदिर में पूजा पाठ करता था. मामले में लड़की के पिता द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया हैं. आवेदन में लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पड़ोस के ही एक मंदिर में पूजा पाठ करता था. इसी दौरान उसने लालच देकर लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसने लड़की को एक फोन दिलाया और उसी फोन से उस से बात करने लगा.
पुजारी बीते तीन महीने से लड़की के साथ संबंध बना रहा था
लड़की के पिता ने जानकारी दी कि जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ कि तो उसने बताया कि पुजारी बीते तीन महीने से मंदिर के पास बुलाकर उसके साथ संबंध बना रहा था. बाहर ले जाने की बात कहता था. फिलहाल पुलिस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही हैं.