न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सांसद पप्पू यादव ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के पश्चात बड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे मैटेरियल में मिलावट और लापरवाही के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा गया है कि गुणवत्ता में किसी कीमत पर समझौता नहीं होने देंगे.इसका संज्ञान वह नागरिक उड्डयन मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष लेकर जाएंगे. सांसद ने सबसे ज्यादा गुस्सा एप्रन (जहां विमान खड़ा होता है) के निर्माण में हो रही गड़बड़ी को लेकर जताया.
उन्होंने सवाल उठाया की अगर इस लापरवाही के कारण कोई अप्रिय घटना होगी तो जिम्मेदार कौन
उन्होंने सवाल उठाया की अगर इस लापरवाही के कारण कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? सांसद ने कहा है कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में सरकारी अधिकारीयों की खुली लापरवाही साफ झलक रही हैं. जिस गति और तरीके से काम चल रहा है, वह बेहद असंतोषजनक है. उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त से यहां से यात्री सेवा शुरू करने की योजना थी, लेकिन काम में पारदर्शिता की कमी और ठेकेदारों की मनमानी के कारण यह संभव नहीं हो पाया हैं.
जनता के विश्वास के साथ यह धोखा है
पप्पू यादव ने भवन निर्माण विभाग और आरडब्ल्यूडी की कार्यशैली को बेहद खराब बताते हुए कहा कि जनता के विश्वास के साथ यह धोखा है. सांसद ने यह भी कहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट केवल एक इमारत नहीं हैं, बल्कि यह इस पूरे इलाके की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का द्वार हैं. यहां से सीधी हवाई सेवाएं शुरू होने पर व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन जिस प्रकार से काम में लापरवाही हो रही हैं उस प्रकार से कुछ भी कह पाना मुश्किल हैं.