न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की जेब अब थोड़ी और ढीली होगी. पूरे 8 साल बाद मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया हैं. 25 अगस्त यानी आज से लागू हो रहे इस नए नियम के तहत अब यात्रियों को हर रूट पर पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा. जहां सामान्य लाइनों पर 1 से 4 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रूपए तक का इजाफा किया गया हैं. इस बदलाव के साथ ही दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रूपए से बढ़कर 11 रूपए और अधिकतम किराया 60 रूपए से बढ़कर 64 रूपए हो गया हैं.
2017 में हुआ था आखिरी संशोधन
दिल्ली मेट्रो के किराए में इससे पहले साल 2017 में बदलाव किया गया था. उस समय चौथी किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिशों के आधार पर संशोधन लागू हुआ था. 24 अगस्त 2025 तक न्यूनतम किराया 10 रूपए और अधिकतम 60 रूपए था. इस बार के संशोधन को नाममात्र की बढ़ोतरी बताया जा रहा हैं.
यात्रियों को मिलती रहेगी छूट
DMRC ने स्पष्ट किया है कि किराए में वृद्धि के बाद भी स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को हर बार 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा ऑफ-पीक आवर्स यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद यात्रा करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट दी जाती रहेगी.
देश के सबसे लंबे मेट्रो नेटवर्क के रूप में दिल्ली मेट्रो को राजधानीवासियों की जीवन रेखा माना जाता हैं. 394 किलोमीटर लंबाई वाला यह नेटवर्क 12 कॉरिडोर पर फैला है और इसमें नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन तथा रैपिड मेट्रो गुरुग्राम को मिलाकर कुल 289 स्टेशन शामिल हैं.