न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु का प्रतीक हरितालिका तीज व्रत इस बार मंगलवार को मनाया जाएगा. सोमवार को इसकी शुरुआत सुबह नहाय-खाय की विधि से होगी, जब महिलाएं स्नान-ध्यान कर पारंपरिक रीती-रिवाज के साथ भोजन बनाकर ग्रहण करेंगी.
कब है हरितालिका तीज?
इस वर्ष पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य का प्रतिक हरितालिका तीज मंगलवार को मनाई जाएगी.
शुभारम तिथि: 25 अगस्त, दोपहर 12:39 बजे
समापन तीथी: 26 अगस्त, दोपहर 12:39 बजे
पारण तिथि: 27 अगस्त सूर्योदय के बाद
पारण के पूर्व सुहाग सामग्री, वस्त्र, अन्न, फल, मिष्ठान्न और दक्षिणा का दान करना शुभ माना जाता हैं.
इस वर्ष के शुभ योग
बता दें कि इस वर्ष हरितालिका तीज पर चार विशेष योग बन रहे हैं.
- सर्वार्थ सिद्धि योग
- शोभन योग
- गजकेसरी योग
- पंचमहापुरुष योग
ये संयोग व्रत को और अधिक फलदायी और मंगलकारी बना रहे हैं. परंपरा के अनुसार यह व्रत विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य और अविवाहित कन्याओं को मनचाहा वर प्रदान करता हैं.
सोलह श्रृंगार का महत्व
इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजन करती हैं. घर का वातावरण इस दौरान भक्तिमय और पवित्र हो जाता हैं. साथ ही पति भी पूजा की तैयारी और खरीदारी में सहयोग करते हैं, जिससे पर्व की भव्यता और बढ़ जाती हैं.