न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिश्तों की दुनिया कभी-कभी ऐसे मोड़ ले आती है, जहां सही और गलत की परिभाषा भी उलझ जाती हैं. जब प्यार, जिम्मेदारी और चाहतें आपस में टकराती है तो हालत अजीबोगरीब हो जाते हैं. ऐसे ही एक रिश्ते दास्तां हाल ही में सामने आई, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया हैं.
ये मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की है, जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े और नाराजगी की खबर सामने आई हैं. वो झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात पंचायत तक पहुंच गई.
क्या है पूरा मामला?
रामपुर में पत्नी ने पंचायत में ऐसा अनोखा प्रस्ताव रखा, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. महिला ने कहा कि वह महीने के 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ बिताना चाहती हैं. अजीमनगर थाना क्षेत्र की युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले पड़ोसी गांव के युवक से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पंचायत के हस्तक्षेप के बाद पति उसे घर ले आया लेकिन महिला की आदते नहीं बदली.
एक साल में 9 बार भागी महिला
पिछले एक साल में विवाहिता करीब 9 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं. कुछ दिन पहले पति ने अजीमनगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि पति ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज नहीं करने की अपील की और केवल उसे वापस लाने की मांग की थी. पुलिस ने पत्नी को पति के हवाले कर दिया, लेकिन वह एक दिन बाद ही फिर प्रेमी के पास चली गई.
पंचायत में रखा अनोखा प्रस्ताव
पति जब पत्नी को लेने प्रेमी के घर पहुंचा तो महिला ने साफ इनकार कर दिया. काफी समझाने के बावजूद जब वह नहीं मानी तो पंचायत बुलाई गई. पंचायत में महिला ने सबके सामने कहा कि वह महीने में आधा समय पति और आधा समय प्रेमी के साथ बिताना चाहती हैं. पत्नी का यह प्रस्ताव सुनकर पति ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो. इसके बाद वह वहां से चला आया. पंचायत में मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए और अपने-अपने घर लौट गए. पुलिस का कहना है कि उन्हें पंचायत में हुई इस घटना की कोई जानकारी नहीं हैं.