न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. यूपी के आगरा के रहने वाले और हाथरस में तैनात डिप्टी सीएमओ को मैनपुरी में शादी के लिए लड़की देखने जाना भारी पड़ गया, आरोप लगाया जा रहा है कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक घर में रविवार को आरोपियों ने डिप्टी सीएमओ और उनके दोस्त को बंधक बना लिया. जिसके बाद उनसे नगड़ी और गहने लूट लिए गए. कोतवाली पुलिस को दे शाम पीड़ित ने मामले की तहरीर दी. उधर बताए गए घर पर ताला लगा हैं और आरोपी फरार हैं. मामले में वहीं अलग-अलग चर्चाएं भी हो रही हैं.
आगरा के शिकंदर नगर थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-10 निवासी डॉ. एके सिंह ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी. बताया गया है कि वह हाथरस के बागला हॉस्पिटल में वरिष्ठ परामर्शदात के रूप में कार्यकर्ता तलाकशुदा हैं. अपनी बहन के कहने पर वह लड़की देखने मैनपुरी आए थे. पड़ोस की एक लड़की से शादी कराने के लिए बहन ने बात कही थी. जिसके बाद अपने दोस्त के साथ लड़की के घर दोपहर 3 बजे पहुंचे. उन्हें वहां बहन के रिश्तेदार, एक अन्य महिला और दो पुरुष मिले. आरोप लगाया गया है कि लड़की वालों की तरफ से उन्हें बंधक बना लिया गया और उनसे 75 हजार रुपए की नकदी, 4 मोबाइल फोन, दो अंगूठी, एक ब्रेसलेट और और लड़की को देने के लिए लेकर गए कपड़े भी लूट लिए गए. जानकारी के मुताबिक लड़के वालों को शाम के 7 बजे मुक्त किया गया.
डॉ. एके सिंह ने इस घटना के बारे में अपने परिवारजनों को अवगत कराया. कोतवाली पुलिस तहरीर की जांच कर रही हैं. सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.