न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 34 पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर जिसमें 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे, राजस्थान के गोगामेड़ी में जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी.
मृतकों की पहचान
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान कर ली गई हैं. सभी मृतक कासगंज के सोरों क्षेत्र के निवासी थे. इनमें 40 साल के ईयू बाबू, 40 साल के घनीराम, 6 साल का शिवांश, 40 साल की मोक्षी, 65 साल की रामबेटी, 12 साल की चांदनी, 50 साल के योगेश और 45 साल के विनोद शामिल हैं.
ट्रैक्टर पर सवार एक यात्री ने बताया कि सभी लोग पूजा अर्चना के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया.
घायलों को कराया गया भर्ती
घायलों में से 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, 10 लोगों को जिला अस्पताल और 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हादसे में शामिल ट्रैक्टर संध्या पत्नी संदीप, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के नाम पर रजिस्टर हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया हैं. हादसे की जांच के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार काम कर रहे है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही हैं.