न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मई की तपिश अब ठंडी हवाओं और बारिश की सौगात लेकर आई हैं. राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है और आने वाले दिनों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने 6 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें रांची समेत 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पलामू, गढ़वा, चतरा व लातेहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से सोमवार (4 से 6 मई) के बीच पूरे राज्य में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती हैं. साथ ही कई जिलों में मेघ गर्जन, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई हैं. यह बदलाव राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और फिर बांग्लादेश तक फैल रहे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हो रहा हैं.
लगातार बारिश से बढ़ी ठंड
लगातार बारिश और हवाओं के कारण झारखंड के तापमान में गिरवट दर्ज की गई हैं. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम हैं. वहीं अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम हैं. सबसे अधिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस मेदिनीनगर, पलामू से रिकॉर्ड किया गया.