न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गूगल ने हाल ही में अपनी Pixel 10 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की हैं. कंपनी ने इस फोन में ऐसा फीचर दिया है, जो यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा. अब बिना नेटवर्क के भी वॉट्सऐप के जरिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी. Pixel 10 सीरीज 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगी. गूगल ने दावा किया है कि यह फीचर देने वाली यह दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज हैं.
बिना नेटवर्क ऑडियो-वीडियो कॉलिंग
गूगल ने अपने X पोस्ट में बताया कि Pixel 10 सीरीज में यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप के जरिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर मिलेगा. इस फीचर का उपयोग सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए किया जा सकेगा. यानी अगर फोन में नेटवर्क या Wi-Fi कनेक्टिविटी नहीं होगी, तब भी यूजर्स सैटेलाइट के माध्यम से वाट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. कंपनी के अनुसार यह फीचर इमरजेंसी के समय यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी होगा.
28 अगस्त से मिलेगा फीचर
कंपनी ने बताया कि 28 अगस्त से Pixel 10 सीरीज में यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. गूगल ने अपने पोस्ट में एक टीजर भी साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग संभव हैं. हालांकि यह सुविधा केवल उन टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर काम करेगी, जिनके पास सैटेलाइट कनेक्टिविटी हैं. भारत में फिलहाल सैटेलाइट सर्विस शुरू नहीं हुई है, लेकिन BSNL ने सोशल मीडिया पर इसके आने का संकेत दिया हैं.
दुनिया का पहला फोन
गूगल ने दावा किया है कि Pixel 10 सीरीज दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए वॉट्सऐप कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि यह टेक्नोलॉजी किस तरह काम करेगी. फिलहाल सैटेलाइट सर्विस से यूजर्स नो नेटवर्क एरिया में ऑडियो कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. यह सुविधा केवल उन देशों में उपलब्ध होगी, जहां सैटेलाइट सर्विस शुरू हो चुकी हैं.