न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 21 अगस्त को नामांकन की अतिम तिथि पार होने के बाद दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीपी राधाकृष्णन और इंडी गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है. वैसे 25 अगस्त को नाम वापसी की आखिरी तिथि है, लेकिन अब नाम वापस लेने वाला कोई उम्मीदवार बचा नहीं है. बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अचानक अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया था, जिससे यह पद रिक्त हो गया है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी.
बता दें कि उप राष्ट्रपति पद के लिए 68 नामांकन दाखिल हुए थे. लेकिन इनमें से 66 नामांकन रद्द कर दिये हैं, इस प्रकार केवल 2 ही नामांकन सही पाए गए, और ये सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के हैं. , जांच के दौरान एक रोचक खबर आयी है. एक उम्मीदवार ने 22 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के साथ अपना नामांकन किया था. केरल के जोमन जोसेफ नामक उम्मीदवार ने अपना नामांकन 22 प्रस्तावकों और 22 अनुमोदकों के हस्ताक्षर के साथ दाखिल किया था जिनमें इनमें राघव चड्ढा, संजय सिंह, हरसिमरत कौर बादल, स्वाति मालीवाल, असदुद्दीन ओवैसी, यहां तक कि जेल में बंद सांसद मिथुन रेड्डी के भी हस्ताक्षर थे. हस्ताक्षर सही नहीं हैं, खुद सांसदों ने इसकी जानकारी दी.
9 सितंबर को चुनाव और परिणाम
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा। परिणाम भी उसी दिन आ जायेगा. यानी उसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. संसद के दोनों सदन के सांसद वोट देकर नया उपराष्ट्रपति चुनेंगे.
यह भी पढ़ें: आपराधिक संशोधन विधेयक पर क्यों मचा है बवाल, ADR ने खोली CMs की Crime File! झारखंड के हेमंत सोरेन लिस्ट में हैं पांचवें नम्बर पर