न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर डायन बताकर हुई महिला के साथ हैवानियत! आखिर कब तक महिलाएं दरिंदगी का शिकार बनती रहेगी? आखिर कब तक महिलाओं पर डायन बोलकर उनपर अत्याचार होता रहेगा? एक नया मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर के गंगटी विष्णुपुर गांव में डायन का आरोप लगाकर महिला को घर से घसीटकर निकाला गया और फिर उसे मैला पिलाया गया. इस क्रम में महिला के साथ मारपीट के दौरान महिला पर भाला से वार भी किया गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
महिला ने घटना को लेकर गांव के सत्येंद्र माझी और उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराइ हैं. पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया है कि 26 जुलाई की देर शाम सात बजे सभी आरोपित लाठी, रॉड, भाला लेकर दरवाजे पर गाली गलौज करने लगे. जब वह बाहर आई तो उसके साथ मारपीट करने लगे. अहियापुर के थानेदार ने जानकारी दी कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं.