न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को ओडिशा के संबलपुर जिले को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने ट्रैफिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. थोड़े से लाइक्स और व्यूज के लिए धनुपाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर 7 लोग सवार पाए गए, जिनमें से 6 नाबालिक थे. यह खतरनाक स्टंट न सिर्फ सड़क सुरक्षा के लिए खतरा था, बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी सीधी अवहेलना थी. इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 21,500 रूपये का जुर्माना लगाया हैं.
एक स्कूटी पर 7 लड़के बैठकर तेज रफ्तार में इलाके से गुजर रहे
दरअसल, रविवार रात स्थानीय लोगों ने देखा कि एक स्कूटी पर 7 लड़के बैठकर तेज रफ्तार में इलाके से गुजर रहे हैं. युवक हंगामा कर रहे थे और लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों का ध्यान उनकी ओर गया. इसी बीच एक व्यक्ति ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया, जो की बाद में काफी वायरल हो गई. घनुपाली पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इलाके में स्कूटी की तालाश शुरू कर दी.
7 युवक एक स्कूटी
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने स्कूटी की पहचान की और कुछ ही देर में वाहन को पकड़ लिया. चालक को हिरासत में ले लिया गया और स्कूटी को जब्त कर थाने लाया गया. इस मामले में कई गंभीर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ, जैसे ही एक स्कूटी पर 7 लोगों की सवारी, नाबालिक युवकों का स्कूटी चलाना, किसी के पास भी हेलमेट न होना और न ही ड्राइविंग लाइसेंस होना और पब्लिक प्लेस में लापरवाह ड्राइविंग करना.
पुलिस ने लगाया 21,500 रूपये का जुर्माना
पुलिस ने स्कूटी मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत 21,500 रूपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही, नाबालिक के माता-पिता को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाएं. इस घटना में यह दिखा दिया गया कि शहरी इलाकों में लाबलिकों की लापरवाह ड्राइविंग और सड़क पर बेपरवाही किस हद तक बढ़ गई हैं. लोगों से पुलिस हमेशा अपील करती रहती है कि नाबालिक बच्चों को वाहन न सौंपे और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इसके बावजूद कुछ लोग खुले आम नियमों का उल्लंघन कर ड्राइविंग करते रहते हैं. नाबालिक बच्चों को वाहन देना न केवल कनुन के खिलाफ है, बल्कि उनकी और दूसरों की जान के लिए भी काफी खतरनाक हैं.