न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है तो अब वो सपना हकीकत बन सकता हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं.
कब से शुरू होंगे आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो चुकी है और उम्मीदवार 28 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (
bpsc.bih.nic.in) पर जाकर किया जा सकता हैं.
पदों का वितरण
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 984 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल): 36 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 4 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री अनिवार्य हैं. डिग्री नियमित मोड से प्राप्त होनी चाहिए, डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त तकनीकी डिग्री मान्य नहीं होगी. साथ ही उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के एसोसिएट मेंबर होने चाहिए या शाखा A और B की परीक्षा में उत्तीर्ण होनी चाहिए.
ऐज लिमिट
इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष अनिवार्य हैं. साथ ही अधिकतम आयु सीमा नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और संविदा अनुभव की वरीयता के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में कितने होंगे पेपर?
इस पद की परीक्षा में कुल 6 पेपर हैं. जिसमें 4 पेपर (सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, सामान्य इंजीनियरिंग विज्ञान) अनिवार्य हैं. वहीं उम्मीदवार की इंजीनियरिंग शाखा (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के अनुसार, ये पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाएं.
- वहां Assistant Engineer Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें.
- डॉक्यूमेंट अपलोड कर फीस भुगतान करें.
बाकी की जानकारी के लिए उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.