शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर में तीरंदाजी स्पर्धा से हुई शुरुआत बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलों के सबसे बड़े राष्ट्रीय आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ आज भव्य रूप से हो गया. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों का विधिवत उद्घाटन किया. बिहार के लिए यह आयोजन न केवल गर्व का विषय है, बल्कि राज्य के खेल क्षेत्र को एक नई पहचान देने वाला क्षण भी है. इस आयोजन में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल 28 खेलों में 2435 पदकों के लिए मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. पूरे राज्य में खेल भावना का माहौल है, और खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है खेलों की शुरुआत भागलपुर से हुई, जहां सैंडिस कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है, और देश भर से पहुंचे तीरंदाजी के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम इस आयोजन को खास बना रहा है. भागलपुर में शुरू हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को एक शानदार शुरुआत दी है. आयोजकों की बेहतरीन व्यवस्था और खिलाड़ियों की ऊर्जा ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया है. आने वाले दिनों में बिहार के विभिन्न शहरों में अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच दे रहा है, बल्कि राज्य के खेल संस्कृति को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है.