न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क:देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.
इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.सुनील कुमार ने कहा कि सरकार केवल जाति आधारित जनगणना ही नहीं, बल्कि आर्थिक स्थिति की भी गणना करा रही है. इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. बिहारशरीफ में सामुदायिक भवन सहित कई योजनाओं का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई हैं." उन्होंने दावा किया कि पिछले दस वर्षों में 17 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ.सुनील कुमार ने पौधारोपण किया, और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.