बिहारPosted at: मई 03, 2025 वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में नमाज पढ़ कर निकले व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली

न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर थाने के पीछे मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकाल व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारदी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा होगा स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और त्रिमूर्ति चौक पर आग जनी कर जाम कर दिया. और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे लोगों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर कई भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ला निवासी सबीर आलम बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7:00 बजे नगर थाने के पीछे मस्जिद से नमाज पर जैसे ही सबीर बाहर निकाल अपराधियों ने उसे पीठ में गोली मार दी घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. और घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सबीरको मृत्यु घोषित कर दिया. थाना से 20 मीटर की दूरी पर हुई हत्या की वारदात क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. पुलिस हत्या के कारन का पता लगा रही है.
इस संबंध में सदर एसडीएम रामबाबू बैठने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम हटवा लिया गया है. हत्या के कारनका पता नहीं चल सका है. कारन का पता लगाया जा रहा है.