न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर चारधाम यात्रा आपके दिल में बसी है लेकिन सफ़र की चिंता ने आपको रोक रखा है तो अब चिंता छोड़िए! भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को बेहद आसान और यादगार बनाने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन एक बार फिर शुरू करने जा रहा हैं. 27 मई से दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से यह विशेष ट्रेन अपनी भक्ति यात्रा पर निकलेगी और वो भी पूरे 17 दिन की रोमांचक और सुविधाओं से भरपूर जर्नी के साथ.
चारों धाम के दर्शन
इस स्पेशल ट्रेन से यात्री बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका- देश के चार प्रमुख तीर्थों के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका, भीमशंकर और त्र्यंबकेश्वर जैसे पवित्र स्थलों का भी दर्शन मिलेगा. कुल 8425 किलोमीटर की इस यात्रा को भारत गौरव ट्रेन सुविधाजनक, सुरक्षित एयर अविस्मरणीय बना देगी.
ट्रेन में मिलेंगी लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं
भारत गौरव डीलक्स ट्रेन पूरी तरह एसी है, जिसमें First AC, Second AC, Third AC क्लास की बुकिंग उपलब्ध हैं. दो डाइनिंग रेस्टोरेंट, मॉडर्न किचन, बायो टॉयलेट, स्नान के लिए क्यूबिकल शावर, फुट मसाजर, CCTV, सिक्यूरिटी गार्ड और हर कोच में बेहतरीन सुविधा- यह ट्रेन किसी चलती-फिरती धर्मयात्रा से कम नहीं हैं.
बुकिंग भी आसान, पैकेज में सब कुछ शामिल
IRCTC की वेबसाइट पर जाकर यात्री अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इस यात्रा पैकेज में न सिर्फ ट्रेन का टिकट बल्कि थ्री स्टार होटल में ठहराव, तीन समय का भोजन, साइटसीइंग, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा भी शामिल हैं. ट्रेन में सिर्फ 150 सीटें है, जो 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी.
भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारत गौरव ट्रेनें देश के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ने की पहल हैं. इससे आम नागरिकों के लिए ऐसी यात्राएं सुलभ और यादगार बन रही हैं.