न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक दुकान के सामने खड़ी मक्का व्यवसाई के बाईक का डिक्की खोलकर दो बाइक सवार अज्ञात उचक्कों ने शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए निकालकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना उस वक्त हुई जब मक्का व्यवसाई बैंक से निकासी कर अपने घर जा रहे थे. घटना के संबंध में पीड़ित मक्का व्यवसाई थाना क्षेत्र हटियागाछी के वार्ड संख्या 28 के निवासी स्व. राधेश्याम जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि वह शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के समीप नबाब मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया से पांच लाख रुपए की निकासी की, फिर वह एक बैग में रुपए रखकर बैग को अपने बाईक की डिक्की में रख दिया. जिसके बाद वह बाईक से मुख्य बाजार होते बड़ी दुर्गा स्थान गली पहुंचे.
जहां वह एक मेडिकल दुकान के सामने अपनी बाईक खड़ी कर दवा खरीदने लगे. इतने में एक बाईक पर सवार दो उच्चको उसके बाइक की डिक्की खोलकर रुपए से भरा बैग निकालकर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि दवा खरीदकर घर पहुंचने के उपरांत जब वह अपने बाईक की डिक्की खोली तो बाईक के डिक्की से रुपए गायब पाया. चोरी की पूरी वारदात मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद तस्वीर में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक बाईक पर दो उच्चका पहले आया और फिर एक उच्चका बाईक से उतरकर पूरी घटना को अंजाम देकर आराम से चलता बना. जिसके बाद घटना की सूचना सिमरी बख्तियापुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियापुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पीड़ित व्यवसाई ने सिमरी बख्तियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि मामले में जांच कर सीसीटीवी फुटेज इखट्ठा की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीसीटीवी में ये भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिस समय मक्का व्यवसाई बैंक से रुपए लेकर निकले उसी समय से उसका पीछा उचक्कों द्वारा किया जाने लगा था.