न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप झारखंड में बारिश के बाद के कूल-कूल मौसम का मजा ले रहे है तो अब संभल जाइए. क्योंकि अब मौसम फिर करवट लेने को तैयार है और इस बार राहत नहीं बल्कि तपिश लेकर आने वाला हैं. रांची-झारखंड में झमाझम बारिश के बाद अब गर्मी का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाएं. हीट वेव कहर ढाएगी और गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. राज्य में पिछले 24 घंटे की बारिश ने भले ही लोगों को राहत दी हो, लेकिन 10 मई से गर्मी का असली कहर टूटने वाला हैं. बीते दिन राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में ओलावृष्टि हुई जबकि हिनू क्षेत्र में 15 मिमी तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं कोडरमा, जामताड़ा, लोहरदगा, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी.
कूल-कूल मौसम को कहें अलविदा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे कड़ी धूप और तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
10 मई को दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जैसे जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं 11 से 13 मई तक 6 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. जिसमें देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं.
फिलहाल तापमान 40 डिग्री के आसपास है लेकिन मौसम का मिजाज बदलते देर नहीं लगेगी. झारखंड के लिए आने वाले दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे.